Menu

मनस्वी स्पाइन व ओर्थो केयर और प्रकल्पग्रस्त कामगार संघटना की तरफ से मुफ्त आरोग्य शिविर

0 Comments


मनस्वी स्पाइन ऑर्थो केयर और प्रकल्पग्रस्त कामगार संघटना की तरफ से मुफ्त आरोग्य शिविर का आयोजन रविवार 29 अप्रैल को किया गया है प्रकल्पग्रस्त कामगार संघटना के अध्यक्ष अनंता सुदाम पाटील द्वारा आयोजित इस मुफ्त आरोग्य शिविर में कमर दर्द, गर्दन दर्द और किसी भी तरह का जॉइंट पेन का मुफ्त में इलाज किया जाएगा डोम्बिवली पूर्व के औद्योगिक परिसर फेज २ के W – ९४ में आयोजित इस मुफ्त आरोग्य शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों से उपस्थित रहने की विनंती इस शिविर के प्रचारक सुनील जायसवाल ने किया है