मनस्वी स्पाइन ऑर्थो केयर और प्रकल्पग्रस्त कामगार संघटना की तरफ से मुफ्त आरोग्य शिविर का आयोजन रविवार 29 अप्रैल को किया गया है प्रकल्पग्रस्त कामगार संघटना के अध्यक्ष अनंता सुदाम पाटील द्वारा आयोजित इस मुफ्त आरोग्य शिविर में कमर दर्द, गर्दन दर्द और किसी भी तरह का जॉइंट पेन का मुफ्त में इलाज किया जाएगा डोम्बिवली पूर्व के औद्योगिक परिसर फेज २ के W – ९४ में आयोजित इस मुफ्त आरोग्य शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों से उपस्थित रहने की विनंती इस शिविर के प्रचारक सुनील जायसवाल ने किया है